
- शस्त्र पूजन कार्यक्रम में पहुंचे डॉ.राजेश्वर सिंह, कहा क्षत्रिय इतिहास चुराया हुआ नहीं बल्कि लाखों बलिदानों की गौरवगाथा है
- उन्होंने कहा- रामलीला सभी के लिए अनुकरणीय, राम के चरित्र से युवा पीढ़ी ले धैर्य और गंभीरता की प्रेरणा
- शिक्षक स्वामी प्रसाद ओझा द्वारा अंग्रेजी में रचित रामचरित मानस का डॉ.राजेश्वर सिंह ने किया विमोचन, डॉ.सिंह के प्रयासों से ही प्रकाशित भी हुई पुस्तक
- त्रिलोचन खेड़ा में लगा विधायक राजेश्वर सिंह का 91वां जन सुनवाई शिविर, 4 मेधावियों को प्रदान की गईं साइकिल
- सरोजनीनगर विधायक ने लतीफनगर में लगवाया आधार कैंप, त्रिलोचनाखेड़ा में शिविर लगाकर सुनीं गईं जन समस्याएं, 4 मेधावियों को प्रदान की साइकिल

लखनऊ: शनिवार को डॉ.राजेश्वर सिंह ने सीएमएस गोमती नगर में भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम में सहभागिता की। इस दौरान विधायक ने कहा शस्त्र शोक एवं भय के नाशक, शांति के पोषक एवं अस्तित्व की रक्षा के आवश्यक तत्व हैं। धर्म, संस्कृति और राष्ट्र की रक्षा के लिए क्षत्रिय समाज ने सदैव बलिदान दिया है, क्षत्रिय समाज ने अपने लहू से देश की मिट्टी को सींचा है, शस्त्र पूजन कार्यक्रम हमें मातृभूमि के प्रति अपने कर्तव्यों की याद दिलाता है। क्षत्रिय समाज के इसी गौरव को याद करते हुए कवि श्याम नारायण ने कहा था, मुझे न जाना गंगा सागर, मुझे न रामेश्वर काशी, तीर्थराज चित्तौड़ देखने को मेरी आंखे प्यासी।

शस्त्र पूजन के महत्व को बताते हुए डॉ. सिंह ने कहा मां आदिशक्ति द्वारा महिषासुर के वध के उपरांत देवताओं ने उनके शस्त्रों का पूजन किया था। प्रभु श्रीराम ने दशानन रावण से युद्ध से पहले शस्त्रों का पूजन किया था। महाभारत युद्ध से पूर्व श्रीकृष्ण जी के आग्रह पर अर्जुन ने भी शस्त्र पूजन किया था।
कार्यक्रम में भारतीय क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल गहलोत, पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य डॉ. दिनेश शर्मा, पूर्व मंत्री एवं विधान परिषद सदस्य महेंद्र सिंह, शिक्षाविद एस. के. डी सिंह, संगठन के राष्ट्रीय संयोजक छेदी सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह, उप्र पुलिस के पूर्व डीजीपी सुलखान, मनकामनेश्वर मंदिर महंत देव्या गिरी, मुख्य सेवादार लेटे हुए हनुमान मंदिर डॉ. विवेक तांगड़ी, समाजसेवी नयनतारा, चेयरपर्सन पीसीडीएफ शिखा तोमर, युवा उद्यमी मांडवी सिंह जी आदि मौजूद रहे।
राम लीला कार्यक्रमों में की सहभागिता, किया अंग्रेजी रामचरित मानस का विमोचन

डॉ. राजेश्वर सिंह ने साईं दाता मार्ग अर्जुनगंज, जय जगत पार्क हिंद नगर, सेक्टर एफ एलडीए कॉलोनी, कानपुर रोड, तथा मौंदा की 93 साल पुरानी रामलीला में सहभागिता की। सेक्टर एफ एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड स्थित रामलीला ग्राउंड में आयोजित दशहरा मेले में सहभागिता के दौरान डॉ. राजेश्वर सिंह ने सरस्वती विद्या मंदिर के पूर्व प्रधानाचार्य, अंग्रेजी भाषा के प्रकांड विद्वान एवं रामभक्त स्वामी प्रसाद ओझा द्वारा रामचरित मानस के अंग्रेजी संकलन का विमोचन किया।

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने भी स्वामी प्रसाद की अंग्रेजी राम चरित मानस की मुक्तकंठ प्रसंशा की थी। स्वामी द्वारा रचित अंग्रेजी रामचरित मानस की 1,000 प्रतियां डॉ. राजेश्वर सिंह के प्रयासों से छपवाई गईं हैं। इस अवसर पर डॉ. सिंह ने कहा मेरा प्रयास रहेगा इस ग्रंथ की और अधिक प्रतियां प्रकाशित करवाकर पूरे विश्व में फैले रामभक्तों तक पहुंचाई जाएंगी।

सरोजनीनगर विधायक ने रामलीला का महत्व बताते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम के जीवन से हमें प्रत्येक परिस्थिति में धैर्य और वीरता के साथ निर्णय लेने, बड़ों का सम्मान करने, परिवार को महत्व देने और संबंधों के प्रति अगाध समर्पण की शिक्षा मिलती है। मर्यादा पुरुषोत्तम की जीवन लीला एवं शिक्षाएं सभी के लिए अनुकरणीय हैं, चाहे पिता के प्रति समर्पण हो, भाई के प्रति त्याग हो, जीवन साथी के प्रति अनुराग हो या मित्र के प्रति सहयोग का भाव हो। इस वर्ष दशहरा का पर्व विशेष है, 500 से अधिक वर्ष की तपस्या, संघर्ष और प्रतीक्षा के उपरांत आराध्य प्रभु श्रीराम अपने दिव्य, नव्य और भव्य भवन में विराजमान हैं।
त्रिलोचन खेड़ा में लगा 91वां आपका विधायक-आपके द्वार, जनसुनवाई शिविर

सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा प्रति सप्ताह आयोजित किए जा रहे जनसुनवाई शिविर के अंतर्गत रविवार को ग्राम पंचायत रहीमनगर पड़ियाना के त्रिलोचन खेड़ा में में 91वां ‘आपका विधायक – आपके द्वार’ जन सुनवाई शिविर आयोजित कर ग्रामवासियों की समस्याएँ सुनीं गईं एवं गांव के विकास संबंधित सुझाव प्राप्त किये गए।
शिविर के दौरान ‘गांव की शान’ पहल के अंतर्गत इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 2 मेधावियों नितिन (61.0%) व सूरज (58.0%) और हाईस्कूल परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 2 मेधावियों सुनील कुमार (72.5%) व राजेश (71.5%) को साइकिल, घड़ी और प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया गया। इसके अलावा गर्ल्स यूथ क्लब स्थापित कराने के संकल्प क्रम में त्रिलोचना खेड़ा में 45 वां गर्ल्स यूथ क्लब भी स्थापित कर इंडोर और आउटडोर गेम्स की किट उपलब्ध कराई गई।
साथ ही गांव के प्रतिष्ठित नागरिकों जानकी प्रसाद जी, छेदी लाल जी, बाबू लाल जी, अरुण कुमार जी, राकेश कुमार जी, मन्ना लाल जी, विजय पाल जी, राज नारायण जी, सरवन कुमार जी, शिव शंकर जी, सुमन जी एवं रमापति जी को विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की ओर से सम्मानित भी किया गया। इस दौरान ‘ताराशक्ति निःशुल्क रसोई’ के माध्यम से उपस्थित क्षेत्रवासियों को ताजा एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया गया।