
- सोमवार 10 जून को रात में पुनः महेवाघाट थानांतर्गत जमुनापुर घाट में यमुना का सीना चीरकर बालू निकालते वायरल हुआ था वीडियो
- करवरिया बन्धुओं के जमुनापुर बालू घाट में गरज रही पोकलैंड मशीनों व ट्रकों के आवागमन के शोर से ग्रामीण परेशान
- सदर एसडीएम आकाश सिंह ने एआरटीओ व खनिज अधिकारी को बुलाकर छापेमारी में 29 ओवरलोड गाड़ियों का 29 लाख का चालान किया
- गाड़ी मालिकों पर कार्रवाई हुई लेकिन अभी भी पट्टेधारक व घाट संचालकों के खिलाफ नहीं हुई कोई कार्रवाई

कौशाम्बी: योगी सरकार के मंसूबों पर खुलेआम पानी फेरने वाले और सरकार का नुमाइंदा बनने वाले हत्यारे करवरिया बन्धुओं ने योगी सरकार की किरकिरी करवाने का जैसे ठेका ले रखा हो, तभी तो कौशाम्बी जनपद के महेवा घाट थानांतर्गत जमुनापुर बालू घाट में रात के अंधेरे में भी लगातार हो रहा अवैध खनन बन्द होने का नाम नहीं ले रहा है। चर्चा तो यहां तक है कि खबर के हाई लाइट होने पर जिम्मेदारों से सांठगांठ होने के बाद पहले से भी दोगुनी गति से अवैध खनन किया जा रहा है।
करवरिया बन्धु हमेशा से अपने गुर्गे के नाम घाट का पट्टा करवाकर करते हैं जीतोड़ अवैध खनन

गौरतलब है कि यूपी के कौशाम्बी जिले के महेवाघाट थानांतर्गत रामनगर/जमुनापुर बालूघाट में हो रहे अवैध खनन की चर्चा जनपद मुख्यालय से लेकर प्रदेश मुख्यालय की गलियारों तक है, चर्चा की मुख्य वजह घाट में जघन्य हत्याकांड में उम्रकैद की सजा में नैनी जेल में बंद कुख्यात माफिया करवरिया बन्धुओं द्वारा अपने गुर्गे के नाम पर लिए गए पट्टा में अवैध खनन करते हैं और सरकारी राजस्व की क्षति करते हैं इसके साथ ही कपिल मुनि करवरिया ने रामनगर में अवैध कब्जा कर यमुना नदी के किनारे बड़ा सा ऑफिस भी बना रखा है। वहीं से घाट में लोडिंग की जाने वाली गाड़ियों की पर्चियां भी कटती हैं, रामनगर/जमुनापुर के इसी बालू घाट का सोमवार रात को स्वदेश के विशेष संवाददाता शिवसागर सिंह ने पुनः यमुना नदी का सीना चीरकर अवैध खनन करते वीडियो वायरल किया। जिसके बाद वीडियो की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से एसडीएम सदर ने घाट में छापेमारी की।
एसडीएम मंझनपुर आकाश सिंह ने दो थानों की फोर्स के साथ रात में की छापेमारी, टास्क फोर्स को सौंपी गई जांच
सोशल मीडिया में अवैध खनन का वीडियो वायरल होने के बाद मंझनपुर तहसील के एसडीएम आकाश सिंह ने रात में ही महेवाघाट व पश्चिम शरीरा थाने की पुलिस के साथ घाट में छापेमारी की, उसके बाद एआरटीओ व खनिज अधिकारी को भी बुलाकर कार्रवाई की, मौके पर खनन करते घाट के अंदर से 9 ओवरलोड गाड़ियां पकड़ी गई व टोटल 29 गाड़ियों में 2 गाड़ी मंझनपुर कोतवाली के टेंवा चौकी क्षेत्र में, 18 ओवरलोड गाड़ियों को माफिया करवरिया के ही कोल्ड स्टोर के पास और 9 ओवरलोड गाड़ियों को रामनगर खनन क्षेत्र के बाहर कुल 29 (8 ट्रैक्टर व 21 डंफर) पकड़ी गई थी उन्हें सीज कर महेवाघाट थाने के सुपुर्द किया गया, पकड़ी गई गाड़ियों में तो 29 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है लेकिन घाट संचालकों के खिलाफ खबर लिखे जाने तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, जबकि रात के अंधेरे में जमुनापुर घाट में खनन माफियाओं के द्वारा अवैध खनन करते पकड़े जाने पर पट्टाधारक समेत सभी हिस्सेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही घाट सीज किए जाने की भी कार्रवाई की जानी चाहिए लेकिन बड़ा सवाल तो यह भी है कि जब जिले के जिलाधिकारी का ही खनन माफिया के ऊपर हांथ है तो कैसे होगी कार्यवाही। अवैध खनन का वीडियो पत्रकार शिवसागर सिंह द्वारा Tweet करने के बाद कौशाम्बी पुलिस के ट्विटर हैंडल से tweet का रिप्लाई करते हुए बताया गया कि मामले के सम्बन्ध में टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जांच के मुताबिक उचित कार्रवाई की जाएगी।
नहीं खत्म हुआ खनिज अधिकारी का माफिया प्रेम
सोशल मीडिया में अवैध खनन का वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम सदर आकाश सिंह ने मोर्चा संभालते हुए दो थानों की फोर्स के साथ घाट में छापेमारी की। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक घाट में एसडीएम द्वारा छापेमारी करने के बाद लगभग 2 घंटे बाद जिले का भ्रष्ट खनिज अधिकारी भी जमुनापुर बालू घाट पहुंचा और उस वक्त भी वो वहां पर घाट संचालकों की पैरवी करते नजर आया। लेकिन फिलहाल एसडीएम आकाश सिंह की छापेमारी के बाद से माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ था लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी से मैनेज होने की भी बात चल रही है।