HomeFeature Storyकरोड़ों की मालकिन, जो अपनी पूरी कमाई दान कर देती हैं, अब...

करोड़ों की मालकिन, जो अपनी पूरी कमाई दान कर देती हैं, अब बिग बॉस 18 में मचाएंगी धमाल।

महीप कपूर, भावना पांडे, नीलम कोठारी, सीमा सजदेह, कल्याणी साहा चावला और रिद्धिमा कपूर साहनी के ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ की एक और मशहूर एक्ट्रेस है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं। वह अब ‘बिग बॉस 18’ में एंट्री करने वाली है। हम बात कर रहे हैं नेटफ्लिक्स से मशहूर हुई करोड़ों की मालकिन शालिनी पासी की। उनके फैंस के लिए खुशखबरी है कि आप एक्ट्रेस को सलमान खान के साथ शो में देखने वाले हैं। दिल्ली की आर्ट डिजाइन कलेक्टर और रियलिटी शो क्वीन शालिनी इस सीजन में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट नजर आने वाली है।

बिग बॉस 18 में शालिनी की एंट्री

‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ के जरिए दर्शकों के दिलों में राज करने वाली शालिनी पासी अपने लुक और खूबसूरती को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई हैं। इस शो ने उन्हें एक नया फेम और ऑडियंस के बीच पॉपुलैरिटी दिलाई है। अब, ओटीटी शो के बाद वह ‘बिग बॉस 18’ में एंट्री कर धमाका करने वाली है। शालिनी का रोल सलमान खान के टीवी शो में पिछले सीजन के ओरी जैसा हो सकता है। उनके आने के बाद घर में और भी इंट्रिगिंग टास्क देखने को मिल सकते हैं। शो में एंट्री करने की खबर उन्होंने 2 दिसंबर को इंस्टा स्टोरी पर दी थी

शो के पैसे गांव को कर देती है दान

आज तक को दिए एक इंटरव्यू में ‘दिल्ली वाइव्स की फैब लाइव्स’ की शालिनी पासी ने खुलासा किया कि वह रियलिटी शो से अपनी सारी कमाई यूनिसेफ के माध्यम से बिहार के एक गांव को दान कर देती हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सारी कमाई कई चैरिटी को फंड करने में इस्तेमाल की जाती है। उन्होंने कहा, ‘यह एक ऐसा सवाल है जो मैं हर किसी से पूछती रही हूं, मैं यहां क्यों पैदा हुई? मेरा उद्देश्य क्या है? एक इंसान के तौर पर, आप अपना बेस्ट करते हैं। मेरी पूरी एक्टिंग फीस दरअसल बिहार में यूनिसेफ के माध्यम से एक गांव को जाती है। मैं जो कुछ भी करती हूं, मेरी सारी कमाई चैरिटी में जाती है। मैं उनके साथ लगन से काम करती हूं।’

करोड़ों की मालकिन टीवी में आएंगी नजर

1976 में दिल्ली में जन्मी शालिनी पासी एक आर्ट डिजाइन कलेक्टर और सोशलाइट हैं। उनके पति संजय पासी, मल्टी-बिलियन-डॉलर पास्को ग्रुप के अध्यक्ष हैं। अपनी प्रसिद्धि के बावजूद, इस कपल ने अपने पर्सनल लाइफ को हमेशा निजी ही रखा है। इस हफ्ते करणवीर मेहरा, दिग्विजय राठी, सारा अरफीन खान, शिल्पा शिरोडकर, कशिश कपूर और चुम दरांग शो से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments