क्रिकेट एशिया कप 2025 का आयोजन आज से शुरू होने जा रहा है. पहले मैच में अफगानिस्तान और यूएई आमने-सामने होगी. भारतीय क्रिकेट टीम का पहला मैच बुधवार, 10 सितंबर को यूएई के साथ है. इसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान के साथ हाईवोल्टेज मुकाबला है. टूर्नामेंट को लेकर दिग्गज अपनी-अपनी भविष्यवाणी कर रहे हैं. इस कड़ी में दिनेश कार्तिक ने बताया कि उनके अनुसार एशिया कप में सबसे ज्यादा रन कौन सा बल्लेबाज बनाएगा और कौन सबसे ज्यादा विकेट लेगा.
एशिया कप 2025 में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?
भारत के पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने भविष्यवाणी करते हुए शुभमन गिल का नाम उस बल्लेबाज के रूप में लिया, जो इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाएगा. गिल का हाल में इंग्लैंड दौरा काफी शानदार था, उन्हें आउट करना गेंदबाजों के लिए मुश्किल हो रहा था. गिल टी20 अंतर्राष्ट्रीय में एक साल बाद वापसी कर रहे हैं, जिसको लेकर हर जगह चर्चा हो रही है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ जुलाई 2024 में अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय टी20 मुकाबला खेला था.
शुभमन गिल ने इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए 650 रन बनाए थे, उनका औसत 50 का था. गिल के टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 21 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 578 रन हैं. उनका एवरेज 30.42 का और स्ट्राइक रेट 139.27 की है.
कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट
दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज पर बात करते हुए उस गेंदबाज का नाम बताया, जो उनके अनुसार एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेगा. उन्होंने स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का नाम लिया. उन्हें ये भी विश्वास है कि भारत ही इस बार एशिया कप विजेता होगी. टीम इंडिया ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप (2024) का खिताब जीता था, उसके बाद भी अच्छा प्रदर्शन जारी है. भारत ने लगातार 5 द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीती है.
वरुण चक्रवर्ती अपनी फिरकी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को तंग करते हैं. उन्होंने अभी तक 18 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 33 विकेट हैं. वह 2 बार फाइव विकेट हॉल कर चुके हैं. दिनेश कार्तिक ने जितेश शर्मा को टूर्नामेंट का सरप्राइज खिलाड़ी बताया.