
लखनऊ: मामला उन्नाव जनपद के थाना असोहा के ग्राम दरसवां का है जहां के ब्रजभान सिंह की पत्नी और बेटे ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके पति ब्रजभान सिंह को छेदईखेड़ा निवासी पम्मू, दरसवां निवासी सोनू तथा पहाड़पुर निवासी राघव ने मिलकर बंथरा निवासी बब्बन पांडेय को पीड़ित की 12 बिसूवा भूमि 8 लाख में तय कर के मात्र दो लाख में ही धोखे से लिखाई।

आरोप है कि जमीन लिखाने तक कई दिनों तक पीड़ित को अपने कब्जे में रखकर नशे में रखा जाता था रजिस्ट्री भी नशे की हालत में ही कराई गई। जब ब्रजभान की बीवी और बच्चों को मालूम हुआ तो उन्होंने कई जगह शिकायत की लेकिन बताया जाता है बब्बन पांडेय की ऊंची पहुंच के कारण पीड़ित को इंसाफ नही मिला। ये कोई पहला मामला नहीं है जनपद में ऐसे मामले आम हैं।पीड़ित की पत्नी और बच्चे ने एक वीडियो के माध्यम से अपनी व्यथा व्यक्त की है और न्याय की गुहार लगाई है। अब देखना ये होगा कि एक गरीब को न्याय मिलेगा या फिर कोई पैसे वाला अपनी पहुंच के दम पर दबे कुचलों को उनकी औकात दिखाने में कामयाब होगा।