HomeDaily Newsआपका विधायक आपके द्वार : 131वाँ संवाद शिविर सम्पन्न, सतत संवाद, संकल्प...

आपका विधायक आपके द्वार : 131वाँ संवाद शिविर सम्पन्न, सतत संवाद, संकल्प की शक्ति और समाधान की राह पर सरोजनीनगर

लखनऊ। सरोजनीनगर विधानसभा में जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान और जनसंपर्क को नई ऊँचाई देने वाले अभियान ‘आपका विधायक – आपके द्वार’ के अंतर्गत आज 131वाँ विशेष शिविर आयोजित हुआ। यह शिविर सरोजनीनगर दक्षिण तृतीय मंडल अध्यक्ष विनोद मौर्या के कार्यालय, होटल V-Squire (निकट रमाबाई अंबेडकर रैली स्थल) पर सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने सड़क, नाली, पार्कों का सौन्दर्यीकरण, सोलर लाइट, ओपन एयर जिम, और मेधावी सम्मान जैसी 66 समस्याएँ व सुझाव प्रस्तुत किए, जिनके निस्तारण की कार्यवाही तत्काल प्रारम्भ की गई।

गाँव की शान – मेधावियों को मिला सम्मान

शिविर में ‘गाँव की शान’ पहल के तहत हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों –

  • वैभवी दीक्षित (96%)
  • सक्षम कुमार (91%)
  • आश्चर्य कुमार (75%)
  • प्रगति सिंह (77%)

को घड़ी, साइकिल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

अब तक विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा 1500 से अधिक मेधावियों को लैपटॉप, टैबलेट और साइकिल प्रदान कर सम्मानित किया जा चुका है। यह पहल ग्रामीण बच्चों और युवाओं को उच्च शिक्षा व प्रतिस्पर्धा के लिए प्रोत्साहित कर रही है।

युवा शक्ति को मिला नया आयाम

डॉ. राजेश्वर सिंह युवाओं को फिट, सक्रिय और सकारात्मक दिशा देने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इसी क्रम में आज 141वें यूथ क्लब (Boys) का गठन किया गया और वॉलीबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट व कैरम जैसी स्पोर्ट्स किट्स वितरित की गईं।

यह अभियान युवाओं में खेल भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दे रहा है।

सम्मान और सहभागिता

शिविर में मंडल अध्यक्ष विनोद मौर्या, महामंत्री शिव प्रकाश मिश्रा, एस.के. श्रीवास्तव, शेष नारायण दीक्षित, शंकर शरण शुक्ला, बूथ अध्यक्ष रश्मि प्रधान, सरला सिंह, अर्चना वोहरा, बीनू मिश्रा सहित अनेक पदाधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही उपस्थित नागरिकों के लिए ‘तारा शक्ति नि:शुल्क रसोई’ के माध्यम से पौष्टिक भोजन की व्यवस्था की गई।

131 सप्ताहों से सतत अभियान

‘आपका विधायक – आपके द्वार’ शिविर श्रृंखला 131 सप्ताहों से लगातार जारी है। यह केवल समस्याओं का समाधान ही नहीं, बल्कि जनभागीदारी, मेधावी छात्रों का सम्मान, युवाओं को संसाधन और सामाजिक सहभागिता का सशक्त माध्यम बन चुका है।

विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह का यह प्रयास सरोजनीनगर की जनता की आकांक्षाओं को धरातल पर उतारने की दिशा में एक सतत और प्रेरक अभियान है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments