HomeFeature Storyसीनियर एक्टर द्वारा एक्ट्रेस को भेजे गए अश्लील संदेशों का एक्ट्रेस ने...

सीनियर एक्टर द्वारा एक्ट्रेस को भेजे गए अश्लील संदेशों का एक्ट्रेस ने सार्वजनिक रूप से किया खुलासा

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करना इतना भी आसान नहीं है। खासतौर पर महिलाओं को कई तरह की परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। फिर चाहे हिंदी सिनेमा हो, साउथ, मराठी या फिर टीवी। पिछले कुछ सालों में कई अभिनेत्रियों ने अपने साथ घटी कुछ ऐसी घटनाओं पर खुलकर बात की, जिसने इंडस्ट्री की पोल खोलकर रख दी। इसी कड़ी में अब एक मराठी एक्ट्रेस ने मराठी सिनेमा के एक सीनियर एक्टर द्वारा भेजे अभद्र मैसेजेस शेयर करते हुए एक्टर की दुनिया के सामने पोल खोली है। मराठी एक्ट्रेस प्राची पिसट ने सोशल मीडिया पर कुछ स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए सुदेश म्हशिलकर पर उन्हें अभद्र मैसेज करने के आरोप लगाए हैं, जिसके बाद इंडस्ट्री में हलचल मच गई है।

प्राची के पोस्ट ने मचाई हलचल

प्राची पिसट ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, उसने एक बार फिर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मराठी सिनेमा में ऐसे कम ही केस देखने को मिले हैं, लेकिन अब प्राची के पोस्ट के बाद इंडस्ट्री में सुदेश म्हशिलकर चर्चा का विषय बन गए हैं। प्राची ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन मैसेजेस का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जो उन्हें सुधेश म्हशिलकर ने भेजे थे।

प्राची ने शेयर किए मैसेज के स्क्रीनशॉट

सुदेश ने प्राची को जो मैसेजेस भेजे थे, वो मराठी में हैं, जिनका मतलब है- ‘तुम मुझे अपना नंबर दो, मुझे तुमसे फ्लर्ट करना है। तुम कितनी स्वीट दिखती हो।’ वहीं एक और मैसेज में लिखा था- ‘तुम बहुत सेक्सी लगने लगी हो, वाओ…’ एक्ट्रेस ने ये तस्वीरें जैसे ही शेयर कीं सोशल मीडिया यूजर्स के बीच इनकी चर्चा होने लगी। सोशल मीडिया यूजर्स के साथ ही इंडस्ट्री के लोग भी इस पर रिएक्शन दे रहे हैं।

पोस्ट डिलीट करने का बनाया जा रहा है दवाब

इस पोस्ट के बाद प्राची ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उन पर इस पोस्ट को डिलीट करने और चुप रहने का दवाब बनाया जा रहा है। लेकिन, वो अड़ी रहीं और उन्होंने ये पोस्ट नहीं हटाया। उन्होंने लिखा- ‘मुझे पोस्ट हटाने और चुप रहने का दवाब बनाया गया… मुझे लगता है कि ये पोस्ट मेरे इंस्टा फीड में रहने का हकदार है।’ इसी के साथ उन्होंने एक अन्य पोस्ट में मीडिया और पत्रकारों का उन्हें सपोर्ट करने के लिए आभार जताया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments