HomeSportsशाहीन अफरीदी ने वो ऐतिहासिक कारनामा किया जो बुमराह भी नहीं कर...

शाहीन अफरीदी ने वो ऐतिहासिक कारनामा किया जो बुमराह भी नहीं कर पाए, ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज बने

पाकिस्तान की टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। जहां साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज ने बड़ा कारनामा किया है। वह ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज हैं। शाहीन शाह अफरीदी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले में तीन विकेट झटके। उनकी गेंदबाजी इस मुकाबले में काफी कमाल की रही। ऐसे में आइए जानते हैं कि शाहीन अफरीदी ने कौन सा बड़ा कारनामा किया है।

शाहीन का कमाल

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान ने टॉस जीता और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जिसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 20 ओवर में 183 रन बनाए। इस दौरान शाहीन शाह अफरीदी ने 4 ओवर में सिर्फ 22 रन देकर 3 विकेट झटके। उन्होंने इस मुकाबले में जैसे ही तीसरा विकेट झटका उनके नाम टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट हो गए। वह टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले 20वें गेंदबाज बने हैं।

आपको बता दें कि शाहीन शाह अफरीदी के नाम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 से ज्यादा विकेट हैं। दुनिया के सिर्फ तीन ही गेंदबाजों ने अब तक तीनों फॉर्मेट में 100 विकेट झटके थे। अफरीदी ऐसा करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले श्रीलंका के लसिथ मलिंगा, न्यूजीलैंड के टिम साउदी और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ऐसा कर चुके हैं। टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी ऐसा नहीं किया है।

कैसा रहा है अफरीदी का करियर

शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 31 टेस्ट मैचों में 116 विकेट, 56 वनडे मैचों में 112 विकेट और अब 74 मैच में 100 विकेट लिए हैं। उनका करियर अभी काफी कमाल का रहा है। आने वाले वक्त में वह अभी और भी विकेट झटकेंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में अफरीदी ने रस्सी वैन डेर डुसेन, डेविड मिलर और नकबायोमजी पीटर को आउट किया है। नकबायोमजी पीटर टी20 इंटरनेशनल में उनके 100वें शिकार बने हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments