HomeDaily Newsलॉन्ग वीकेंड ट्रिप: जून में सिर्फ 1 दिन की छुट्टी लेकर बनाएं...

लॉन्ग वीकेंड ट्रिप: जून में सिर्फ 1 दिन की छुट्टी लेकर बनाएं 4 दिन की ट्रिप का प्लान, इन जगहों को चुनें डेस्टिनेशन के तौर पर।

घूमने-फिरने का शौक आखिर किसे नहीं होता है। ऐसे में जब भी लोगों को समय मिलता है, तो वह बैग पैक करके अपनी पसंदीदा जगह पर घूमने और मौज-मस्ती करने के लिए पहुंच जाते हैं। हालांकि कामकाज करने वाले लोगों को ट्रिप प्लान करने के लिए लंबी छुट्टियों का इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में अगर आप भी घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं, तो जून के पहले सप्ताह में घूमने के लिए जा सकते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप जून के पहले सप्ताह में पूरे 4 दिनों के लिए घूमने का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।

जून 2025 लॉन्ग वीकेंड

जून के फर्स्ट वीक में अगर आप भी घूमने जाना चाहते हैं, तो आप आसानी से अपनी फैमिली, पार्टनर या दोस्तों संग ट्रिप प्लान कर सकते हैं। इसके लिए आप 05 जून से लेकर 09 जून के बीच घूमने के लिए जा सकते हैं। वहीं अगर आप 05 जून या 09 जून में से किसी एक दिन भी छुट्टी लेते हैं, तो आप पूरे चार दिन के लिए घूमने जा सकते हैं।

लॉन्ग वीकेंड तारीख

5 जून- गुरुवार-ऑफिस से छुट्टी ले सकते हैं।

6 जून- शुक्रवार (ईद उल-अजहा) की छुट्टी

7 जून- शनिवार (वीकेंड की छुट्टी)

8 जून- रविवार (वीकेंड की छुट्टी)

9 जून- सोमवार को आप ऑफिस से छुट्टी ले सकते हैं।

ऐसे में आप भी यदि 05 जून या 09 जून में से किसी भी एक दिन छुट्टी लेते हैं, तो आप पूरे चार दिन फैमिली या दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं। वहीं जून की छुट्टियों में आप इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

सांगला

अगर आप भी हिमाचल में शिमला, धर्मशाला या मनाली की भीड़भाड़ से दूर किसी शांत और हसीन जगह पर घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको सांगला की हसीन वादियों में जाना चाहिए। हिमाचल के किन्नौर में स्थित यह जगह खूबसूरत होने के साथ काफी शांत भी है। वहीं जून के महीने में सांगला का मौसम एकदम सुहावना रहता है।

मुख्य आकर्षण

कामरू किला

रक्छम गांव

बटसेरी गांव

डीडीहाट

डीडीहाट समुद्र तल से करीब 5 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित उत्तराखंड का एक फेमस और खूबसूरत हिल स्टेशन है। डीडीहाट कुमाऊं के पिथौरागढ़ जिले में स्थित है। यह जगह अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जानी जाती है। यहां का शुद्ध और शांत वातावरण सैलानियों को बहुत आकर्षित करता है। जून में अधिकतर लोग यहां पर घूमने के लिए आते हैं।

मुख्य आकर्षण

बिर्थी झरना

अस्कोट अभयारण्य

भुरमुनी वॉटरफॉल

इन जगहों को करें एक्सप्लोर

बता दें कि देश में अन्य कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आपको एक्सप्लोर करना चाहिए। आप हिमाचल प्रदेश में रोहड़ू, उत्तराखंड में चोपटा, नॉर्थ ईस्ट इंडिया में शिलांग या नॉर्थ सिक्किम आदि घूमने के लिए जा सकते हैं। जून की छुट्टियों में आप यहां पर ठंडी हवाओं का लुत्फ उठा सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments