HomeDaily Newsलखनऊ: डॉ. राजेश्वर सिंह ने किया अत्याधुनिक कैंसर जांच यूनिट का लोकार्पण,...

लखनऊ: डॉ. राजेश्वर सिंह ने किया अत्याधुनिक कैंसर जांच यूनिट का लोकार्पण, पीके पैथोलॉजी लैब बनी उम्मीद की नई किरण

  • देशभर में 25 लाख कैंसर मरीजों के बीच लखनऊ को मिली नई सुविधा: सरस्वती पुरम स्थित पीके लैब में शुरू हुई कैंसर जांच
  • कैंसर से 80% मौतें रोकी जा सकती हैं अगर हो समय पर जांच: डॉ. राजेश्वर सिंह ने दिया जागरूकता का संदेश

लखनऊ: सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने शनिवार को मनीमोंटा मार्केट, सरस्वती पुरम, रायबरेली रोड स्थित पी. के. पैथोलॉजी लैब में अत्याधुनिक कैंसर जांच यूनिट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डॉ. सिंह ने कहा, “कैंसर की लड़ाई जागरूकता से शुरू होती है और समय पर जांच से जीती जा सकती है।

चिंताजनक आंकड़े, गंभीर संदेश

इस दौरान डॉ. सिंह ने कैंसर के बढ़ते मामलों के आंकड़े सामने रखते हुए कहा कि, “वर्ष 2022 में वैश्विक स्तर पर लगभग 2 करोड़ कैंसर के नए मामले सामने आए और 97 लाख से अधिक मौतें दर्ज की गईं।

भारत में वर्तमान में 25 लाख से अधिक कैंसर रोगी हैं। ICMR रिपोर्ट (2022) के अनुसार भारत में 14 लाख से अधिक नए कैंसर मामलों की पुष्टि हुई, जिनमें से 9 लाख से अधिक लोगों की मृत्यु इस घातक रोग के कारण हुई। WHO के अनुसार, हर 5 में से 1 व्यक्ति को जीवनकाल में कभी न कभी कैंसर हो सकता है।

विशेषज्ञों का मानना है कि यदि प्रारंभिक अवस्था में कैंसर का पता चल जाए, तो 80-90% तक मरीज पूरी तरह ठीक हो सकते हैं।

पी. के. पैथोलॉजी लैब स्वास्थ्य सेवाओं में मील का पत्थर:

पी. के. पैथोलॉजी लैब द्वारा यह पहल एक जन-स्वास्थ्य केंद्रित दृष्टिकोण की मिसाल है। इस आधुनिक कैंसर जांच यूनिट से समयबद्ध और सटीक जांच संभव होगी। डॉ. सिंह ने इस अवसर पर डॉ. पी. के. गुप्ता, डॉ. अविरल गुप्ता और डॉ. रोहिणी सिंह सहित पूरी टीम की सराहना की, जो न केवल तकनीकी रूप से उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं, बल्कि कैंसर पीड़ितों का मनोबल बढ़ाकर उन्हें मानसिक संबल भी दे रहे हैं।

इस अवसर पर डॉ. संगीता गुप्ता, डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी (डायरेक्टर, लोकबंधु हॉस्पिटल), डॉ. बी. एस. नेगी (एमएस, लोकबंधु हॉस्पिटल), डॉ. एस. सागर, डॉ. प्रमोद चौरसिया, डॉ. अमितेश मिश्रा, डॉ. आँचल केसरी, डॉ. ज्ञानेन्द्र शुक्ला, डॉ. कर्नल सबलोक, डॉ. वी. के. गुप्ता सहित अनेक गणमान्य चिकित्सक और समाजसेवी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments