
- आपातकालीन स्थितियों से निपटने हेतु सुदृढ़ निकासी योजना के निर्देश
- सड़क सफाई एवं पेयजल व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश यातायात व्यवस्था व आपसी समन्वय को लेकर दिये गये निर्देश
- चिकित्सीय एवं खाद्य सुरक्षा प्रबंधन पर विशेष प्रबन्ध के निर्देश
लखनऊ 10 अप्रैल 2025: जिलाधिकारी विशाख जी0 एवं संयुक्त पुलिस आयुक्त बबलू कुमार द्वारा आज मोहनलालगंज स्थित राधास्वामी व्यास सत्संग कार्यक्रम स्थल का संयुक्त निरीक्षण किया गया। ज्ञातव्य है कि 12 एवं 13 अप्रैल 2025 को प्रस्तावित इस सत्संग कार्यक्रम में अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आयोजन स्थल पर पार्किंग, पंडाल, साफ-सफाई, चिकित्सा एवं पेयजल आदि व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
जिलाधिकारी ने आयोजकों एवं अधिकारियों को यह निर्देशित किया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु पूर्व से ही सुदृढ़ निकासी योजना तैयार रखी जाए। उन्होंने स्ट्रक्चरल सेफ्टी इलेक्ट्रिकल सेफ्टी एवं फायर सेफ्टी ऑडिट कराए जाने के निर्देश एक्सीएन पीडब्ल्यूडी एवं सी0एफ0ओ0 को दिए।
नगर पंचायत मोहनलालगंज के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि मोहनलालगंज रेलवे स्टेशन एवं कार्यक्रम स्थल के समीप पेयजल एवं मोबाइल टॉयलेट की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। अतिरिक्त सफाई कर्मियों की तैनाती हेतु भी निर्देश दिए गए। चारबाग स्टेशन एवं कार्यक्रम स्थल के निकट स्थापित पार्किंग पर मोबाइल टॉयलेट व पेयजल की व्यवस्था हेतु नगर निगम को निर्देश दिये गए। डीसीपी ट्रैफिक को निर्देशित किया गया कि यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु आयोजकगण एवं वालण्टियर्स के साथ आपसी समन्वय समय रहते सुनिश्चित की जाए। विशेष रूप से पीजीआई आने.जाने वाले मरीजों के सुगम आवागमन में कोई समस्या न हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बेहतर समन्वय हेतु उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज को प्रशासन पुलिस एवं आयोजकों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए गए।
श्रद्धालुओं को त्वरित चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने एवं किसी भी मेडिकल आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु सीएससी मोहनलालगंज एवं पीजीआई से समन्वय स्थापित करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए गये। खाद्य सुरक्षा विभाग को खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप सुनिश्चित कराने हेतु कड़े निर्देश दिए गए। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने मोहनलालगंज स्थित हुलासखेड़ा गांव में जाकर बेमौसम बारिश की वजह से गेहूं की फसल में हुए प्रभाव एवं हानि के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होंने उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज को राजस्व टीम बनाकर फसल नुकसान का सर्वे कराने के निर्देश भी दिये। जनपद में सभी तहसीलों में राजस्व टीम के माध्यम से सर्वे के निर्देश एडीएम एफ.आर. को दिये गये।