HomeDaily News‘रामायण’ की अभिनेत्री ने अमिताभ बच्चन की पत्नी बनकर बनाई थी पहचान,...

‘रामायण’ की अभिनेत्री ने अमिताभ बच्चन की पत्नी बनकर बनाई थी पहचान, आज गुजर रही हैं इस हालात से

रामानंद सागर की ‘रामायण’ में नजर आने वाला हर किरदार बेहद खास है। इसकी स्टार कास्ट ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में अलग छाप छोड़ है। इतना ही नहीं सभी कलाकारों ने ऑनस्क्रीन रामायण के पात्रों को अपने दमदार अभिनय से अमर कर दिया। इस धारावाहिक में काम करने वाले कई कलाकार दुनिया को अलविदा कह चुके हैं।  लेकिन, एक एक्ट्रेस ऐसी भी थीं जिन्होंने अपने पति की मौत के बाद एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया। हम बात कर रहे हैं सिनेमा जगत में भी अपना नाम कमाने में कामयाब रही पद्मा खन्ना कीं। टेलीविजन स्क्रीन के अलावा बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुकी एक्ट्रेस पद्मा की जिंदगी में एक वक्त ऐसा आया जब वह सबकुछ छोड़ अमेरिका में शिफ्ट हो गईं।

अमिताभ बच्चन की हीरोइन थीं डांसिंग क्वीन

‘रामायण’ में कैकेयी का किरदार निभाकर पद्मा खन्ना घर-घर में मशहूर हो गईं। वह कभी सिनेमा की बेहतरीन अदाकारा और डांसिंग क्वीन हुआ करती थीं। कई फिल्मों में नजर आ चुकी पद्मा ने फिल्म ‘सौदागर’ में अमिताभ बच्चन की पत्नी का किरदार निभाया था। इतना ही नहीं वह 1972 में आई ‘पाकीजा’ में मीना कुमारी की डबल बॉडी भी बन चुकी हैं। दरअसल, शूटिंग के बीच ही मीना कुमारी की तबीयत खराब हो गई थी। उस दौरान बचा हुआ शूट पद्मा ने पूरे किए थे। साल 1973 में रिलीज हुई ‘गद्दार’ में पद्मा खन्ना के साथ नागार्जुन, प्राण, विनोद खन्ना और योगिता बाली भी थे। इस मूवी को IMDb पर 8.3 रेटिंग मिली है। एक्ट्रेस की ये फिल्म IMDb लिस्ट में नंबर 1 पर है।

पद्मा खन्ना अभी कहां है?

अपने अभिनय, डांस और किरदार से लाखों दिलों पर राज करने वाली पद्मा खन्ना कई फिल्मों में बतौर कैबरे डांसर मशहूर हुई थीं। पद्मा खन्ना ने साल 1986 में फिल्म डायरेक्टर जगदीश सिदाना से शादी के बाद, उन्होंने अभिनय से संन्यास ले लिया और अमेरिका चली गईं। अब वह न्यू जर्सी के इसेलिन में इंडियनिका डांस अकादमी नाम से एक डांस स्कूल चलाती हैं। वहां वह अपने बच्चों नेहा और अक्षर के साथ जिंदगी बिता रही हैं। पति के निधन के बावजूद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कमबैक का नहीं सोचा और विदेश में ही रह रही हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments