HomeDaily Newsमहाकुम्भ 2025: कलाग्राम में आदित्य सारस्वत की भजनों से सराबोर सांस्कृतिक संध्या

महाकुम्भ 2025: कलाग्राम में आदित्य सारस्वत की भजनों से सराबोर सांस्कृतिक संध्या

महाकुम्भ 2025: कलाग्राम में आदित्य सारस्वत की भजनों से सराबोर सांस्कृतिक संध्या
  • आदित्य सारस्वत ने कलाग्राम में भजनों की प्रस्तुति से मंच को राममय किया।
  • हिमाचल प्रदेश, मथुरा, असम, हरियाणा और पंजाब के कलाकारों ने लोकनृत्यों से दर्शकों का मन मोहा।
  • गद्दी नाटी, बिहू, फाग, सिरमौरी नाटी, और झूमर नृत्य की प्रस्तुतियों ने ग्रामीण जीवन की झलक दिखाई।
  • सांस्कृतिक कुंभ में नृत्य और संगीत की जुगलबंदी ने दर्शकों को थिरकने पर मजबूर किया।
  • प्रतिभा सिंह बघेल कलाग्राम में अपनी प्रस्तुति देने बुधवार को आएंगी।

महाकुम्भनगर, 21 जनवरी 2025: महाकुंभ के भव्य आयोजन के तहत मंगलवार की रात कलाग्राम का मंच दूधिया रौशनी से नहाया हुआ और दर्शक दीर्घा खचाखच भरी हुई थी। यह दृश्य प्रसिद्ध गायक आदित्य सारस्वत की प्रस्तुति के लिए था। जैसे ही आदित्य मंच पर पहुंचे, श्रोताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका जोरदार स्वागत किया। आदित्य सारस्वत ने एक के बाद एक भजनों की प्रस्तुति कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी प्रस्तुतियों में “हे राम, हे राम जग में साचो तेरो नाम”, “मंगल भवन अमंगल हारी राम सिया राम”, “मोरा मन दर्पण कहलाए”, “माई तेरी चुनरिया लहराई”, और “किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए, जुबा पे राधा राधा- राधा नाम हो जाए” जैसे भजन शामिल थे। उनकी प्रस्तुति से पूरा मंच राममय हो गया।

लोकनृत्यों की प्रस्तुति से दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

सांस्कृतिक कुंभ के अंतर्गत नृत्य और संगीत की जुगलबंदी ने दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। हिमाचल प्रदेश से आए कलाकारों ने गद्दी नाटी लोकनृत्य प्रस्तुत किया, जिसमें ढोल, नरसिंघा और बांसुरी जैसे पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन पर चूड़ीदार पायजामा और ऊनी टोपी पहने कलाकारों ने गद्दी जनजाति की कला और जीवनशैली को प्रदर्शित किया। इसके बाद मथुरा के कलाकारों ने बृज के नृत्य की प्रस्तुति दी। असम के कलाकारों ने बिहू नृत्य, हरियाणा के कलाकारों ने फाग नृत्य, हिमाचल प्रदेश के कलाकारों ने सिरमौरी नाटी नृत्य, और पंजाब के कलाकारों ने झूमर नृत्य प्रस्तुत किया। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से ग्रामीण जीवन, प्रेम, और प्रकृति के प्रति सम्मान दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया गया।

प्रतिभा सिंह बघेल देंगी अगली प्रस्तुति

बुधवार को प्रतिभा सिंह बघेल अपनी प्रस्तुति देने कलाग्राम में आएंगी। दर्शक इस आगामी प्रस्तुति के लिए भी उत्साहित हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments