HomeSportsफादर्स डे पर भावुक हुए विराट कोहली, पिता को समर्पित खास चिट्ठी...

फादर्स डे पर भावुक हुए विराट कोहली, पिता को समर्पित खास चिट्ठी से जीता सबका दिल – पढ़िए यह दिल छू लेने वाला संदेश।

फादर्स डे जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है, 15 जून 2025 को दुनिया भर में पिता को समर्पित इस दिन को सेलिब्रेट किया गया. भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने इस मौके पर अपने पिता को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट शेयर किया. वहीं उनकी बेटी वामिका कोहली ने भी विराट के लिए एक प्यारी चिट्ठी लिखी, जिसे अनुष्का शर्मा ने शेयर किया.

विराट कोहली के पिता प्रेम नाथ कोहली की मृत्यु 18 दिसंबर 2006 को हुई थी, जब विराट दिल्ली के लिए रणजी मैच खेल रहे थे. वह हर मौके पर अपने पिता को याद करते हैं. फादर्स डे पर उन्होंने पिता को याद करते हुए बताया कि उनके पिता ने उन्हें क्या सिखाया, जिसे वह आज भी नहीं भूले.

कोहली ने लिखा, “उन्होंने मुझे सिखाया कि शॉर्टकट पर कभी निर्भर न रहो, क्योंकि अगर तुममें वाकई कुछ है, तो कड़ी मेहनत से ही सब कुछ पता चल जाएगा. और अगर तुम्हारे अंदर इसके लिए काम करने की इच्छाशक्ति नहीं है, तो शायद तुम अभी इसके लायक नहीं हो. जब मुझे एक बार आसान रास्ता सुझाया गया, तो उन्होंने मेरे लिए उसे ठुकरा दिया. शांत विश्वास के साथ उन्होंने कहा, “अगर तुम काफी अच्छे हो, तो तुम अपना रास्ता खोज लोगे. और अगर नहीं, तो यह पहले ही जान लेना बेहतर है.”
उस एक पल ने मेरे जीने, काम करने और दुनिया में दिखने के तरीके को आकार दिया. सभी पिताओं को फादर्स डे की शुभकामनाएँ जिनकी शांत शक्ति हमारे जीवन भर का दिशासूचक बन जाती है.”

वामिका कोहली ने पिता को लिखी चिट्ठी

अनुष्का शर्मा ने फादर्स डे के मौके पर अपने पिता को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया, इसमें उन्होंने वामिका कोहली की वो चिट्ठी भी शेयर की, जो उन्होंने अपने पिता विराट के लिए लिखी. इस चिट्ठी में वामिका ने लिखा, ‘वह मेरे भाई जैसे दिखते हैं. वो मजाकिया हैं. वह मुझे गुदगुदी करते हैं. मैं उनके साथ मेकअप खेलती हूं. मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं और वह मुझसे इतना प्यार करते हैं।’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments