
सहजनवां, 12 दिसंबर 2024: फ़िल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता और समाजसेवक सी.पी. भट्ट उर्फ़ ढेला बाबा ने जनसेवा के अपने अभियान के तहत सहजनवां विधानसभा के ग्राम सभा पुण्डा में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया। यह शिविर राज आई हॉस्पिटल, गोरखपुर के सहयोग से आयोजित किया गया। शिविर में दूर-दराज़ से आए सैकड़ों नेत्र रोगियों की जाँच की गई। दर्जनों मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन की व्यवस्था निःशुल्क की गई है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
शिविर के मुख्य अतिथि पाली ब्लॉक प्रमुख शशि प्रताप सिंह रहे।
सी.पी. भट्ट की सेवा भावना
सी.पी. भट्ट ने कहा,
“मैं नेता नहीं, सेवक हूं। समाज की सेवा करना मेरा कर्तव्य है। आर्थिक अभाव में कई लोग अपनी आंखों की रोशनी खो देते हैं। ऐसे जरूरतमंदों की मदद के लिए हम लगातार इस तरह के शिविर आयोजित करते रहेंगे। जल्द ही अन्य बीमारियों के इलाज के लिए भी मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे।”
आयोजन की जिम्मेदारी
• आयोजक: सी.पी. भट्ट
• संयोजक: मनोज मौर्या (प्रधान प्रतिनिधि)
• प्रबंधक: विकास भट्ट (शिक्षक एवं समाजसेवी)
• विशिष्ट अतिथि: किरन भट्ट (अध्यक्ष, सहयोग वेलफेयर सोसाइटी)
कार्यक्रम के सहयोगी
संजय भट्ट (एम.आर.), ज्ञान भट्ट, रंजीत भट्ट काका, राम प्रवेश भट्ट, इंजीनियर अभिनय भट्ट, बलराम भट्ट, अखिलेश भट्ट।
हॉस्पिटल टीम के योगदानकर्ता
राज रतन राव, हारून, ऋषि मौर्या, अरुण सहानी, शमशाद अंसारी।
जनता का सकारात्मक प्रतिक्रिया
इस निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर की स्थानीय लोगों ने सराहना की। ऐसे शिविर न केवल ज़रूरतमंदों को मदद पहुंचाते हैं, बल्कि समाज में जागरूकता का संदेश भी देते हैं। सी.पी. भट्ट की जनसेवा और प्रयास सहजनवां विधानसभा क्षेत्र में लोगों के लिए प्रेरणा बने हुए हैं।