HomeDaily Newsप्रशासनिक, प्रशिक्षण एवं आवासीय भवन होंगे निर्मित- मंत्री प्रजापति

प्रशासनिक, प्रशिक्षण एवं आवासीय भवन होंगे निर्मित- मंत्री प्रजापति

होमगार्ड्स मंत्री ने 63 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 08 इकाइयों का किया शिलान्यास

लखनऊ, 21 जनवरी 2025: उत्तर प्रदेश के होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने आज विभिन्न आवासीय, प्रशिक्षण, कार्यालय एवं प्रशासनिक भवनों का विधिवत भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में होमगार्ड्स विभाग में कई अहम कार्य किए गए हैं।
श्री प्रजापति ने बताया कि विभागीय कर्मचारियों के लिए मुख्यालय स्तर पर कोई आवासीय भवन नहीं था। इसे ध्यान में रखते हुए जी-11 टाइप-ए और टाइप-बी के 24 बहुमंजिला भवन बनाए जाएंगे, जिससे तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को बेहतर आवासीय सुविधा मिलेगी।

08 भवनों का शिलान्यास

इस अवसर पर उन्होंने कौशाम्बी, महराजगंज, बांदा, शामली, वाराणसी, और गोरखपुर में जिला और मंडल कार्यालयों व मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र भवनों का शिलान्यास किया। इन भवनों के निर्माण पर लगभग 63.84 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान है। यह विभाग के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि कर्मचारियों के लिए इस तरह का आवासीय निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है।

प्रशिक्षण केंद्र से होगा लाभ

गोरखपुर में बनने वाला मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र होमगार्ड्स जवानों की ट्रेनिंग में सहायक होगा और विभाग को कुशल जवान उपलब्ध कराएगा। टाइप-ए भवन में दो कमरे होंगे, जो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए होंगे, जबकि टाइप-बी भवन में तीन कमरे होंगे, जो तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों के लिए आरक्षित होंगे।

अब तक हुए कार्य

मंत्री ने बताया कि अब तक 39 जनपदों में भवन निर्माण और 05 जनपदों में मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण पूरा हो चुका है। उन्होंने इसे विभाग के लिए एक बड़ा अवसर बताया, जिसमें एक साथ 08 इकाइयों का निर्माण किया जा रहा है।

प्रमुख सचिव का वक्तव्य

प्रमुख सचिव होमगार्ड्स राजेश कुमार सिंह, ने कहा कि मंत्री जी के निर्देशों का पालन करते हुए सभी कार्य प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएंगे। निर्माण कार्य में आने वाली समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाएगा।

इस मौके पर डीजी होमगार्ड्स विजय कुमार मौर्य, आईजी धर्मवीर, विवेक कुमार सिंह, और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments