HomeDaily Newsदुबई:यमन में हूतियों पर जारी हैं घातक हमले, अमेरिकी एयरस्ट्राइक का वीडियो...

दुबई:यमन में हूतियों पर जारी हैं घातक हमले, अमेरिकी एयरस्ट्राइक का वीडियो आया सामने

 अमेरिका यमन में हूती विद्रोहियों को लगातार निशाना बना रहा है। अमेरिका की ओर से ताजा किए गए हमलों में राजधानी सना में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है। हूतियों के जरिए संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई है। मंत्रालय ने बताया कि सना में एक मकान को निशाना बनाया गया और इस हमले में 16 अन्य लोग घायल भी हुए हैं।

हूती व्रिदोहियों ने क्या कहा

इससे पहले रविवार को ईरान समर्थित हूती व्रिदोहियों ने कहा था अमेरिकी हवाई हमलों में उनके गढ़ सादा में कम से कम दो लोगों की मौत हुई है और नौ अन्य घायल हुए हैं। हूती नियंत्रित समाचार चैनल ‘अल-मसीरा’ ने एक वीडियो भी प्रसारित किया है। इस वीडियो में दो मंजिला इमारत ढहती हुई नजर आ रही है।

हूती विद्रोहियों ने पोतों पर किए हमले

इजरायल और हमास के बीच जंग के दौरान हूती विद्रोहियों ने समुद्र में मालवाहक जहाजों पर कई हमले किए हैं। इन हमलों के जवाब में ही अमेरिका हूतियों को टारगेट कर हवाई हमले कर रहा है। हूती विद्रोहियों की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिकी हमलों में अब तक कम से कम 69 लोग मारे जा चुके हैं। हूती विद्रोहियों ने कहा है कि अमेरिकी हमलों में उनके सैन्य नेतृत्व का कोई भी सदस्य हताहत नहीं हुआ है।

अमेरिका यमन में हूती विद्रोहियों को बना रहा है निशाना

हूतियों के दावे पर उठ रहे सवाल

भले ही हूती कुछ भी कह रहे हों लेकिन हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से साझा किए गए वीडियो के बाद हूतियों के दावे पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ट्रंप की ओर से एक वीडियों साझा किया गया था। हमले के इस वीडियो से संकेत मिलता है कि हताहतों की संख्या हूती विद्रोहियों के दावे से अलग है।

डोनाल्ड ट्रंप ने शेयर किया वीडियो

हाल ही में राष्ट्रपति ट्रंप ने 25 सेंकड का वीडियो साझा किया था जिसमें 70 से अधिक लोग एक घेरे में दिखाई दे रहे हैं। लोग घेरे में खड़े रहते हैं इसी दौरान एक जोरदार धमाका होता है। धमाके के बाद हमले वाली जगह पर एक बड़ा गड्ढा नजर आता है। हमले को लेकर ट्रंप ने अधिक तो कुछ नहीं बताया लेकिन उन्होंने कहा, ‘‘ये हूती विद्रोही हमले की तैयारी के लिए जमा हुए थे। अब ये कोई हमला नहीं करेंगे! वो हमारे पोतों को फिर कभी निशाना नहीं बनाएंगे।’’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments