HomeDaily Newsढाका: बांगलादेश ने किया बड़ा दावा, कहा ‘भारत भागे शेख हसीना की पार्टी...

ढाका: बांगलादेश ने किया बड़ा दावा, कहा ‘भारत भागे शेख हसीना की पार्टी के लाखों सदस्य’

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सूचना सलाहकार महफूज आलम ने दावा किया है कि अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी के एक लाख से अधिक सदस्य भारत भाग गए हैं। मीडिया में आलम का यह बयान आया है। बांग्लादेशी समाचार पोर्टल बीडीन्यूज24डॉट कॉम के अनुसार, आलम ने यह टिप्पणी यहां ईद के अवसर पर आयोजित एक समारोह में की, जिसमें हसीना के कार्यकाल के दौरान कथित रूप से लापता या मारे गए व्यक्तियों के परिवार शामिल हुए थे।

हसीना पर बरसे महफूज आलम

मानवाधिकार समूह ‘मेयर डाक’ ने तेजगांव क्षेत्र में इस समारोह का आयोजन किया था। सरकारी समाचार एजेंसी बीएसएस के अनुसार, हसीना की आलोचना करते हुए महफूज आलम ने कहा कि उन्होंने अपने माता-पिता की हत्या का बदला लेने के लिए लोगों को जबरन गायब कर दिया और उनकी हत्या करवा दी।

शेख हसीना ने क्या कहा?

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, हाल ही में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने उन पुलिसकर्मियों की विधवाओं के साथ एक वर्चुअल संवाद किया था, जिनके पति प्रदर्शनकारियों के हमलों में मारे गए थे। संवाद के दौरान उन्होंने बांग्लादेश में बढ़ती आतंकी गतिविधियों की निंदा करते हुए कहा था कि नोबेल पुरस्कार विजेता यूनुस ने देश को एक आतंकी स्टेट में तब्दील कर दिया है। इस दौरान उन्होंने वादा किया था कि पीड़ित परिवारों की मदद की जाएगी और हत्यारों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

‘बांग्लादेश में लोग परेशान हैं’ 

हसीना ने यूनुस सरकार की आलोचना करते हुए कहा था कि बांग्लादेश के लोग बढ़ती कीमतों के बोझ तले दबे हुए हैं। उन्होंने कहा था कि चूंकि यह सरकार लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई नहीं है, इसलिए लोगों के प्रति उनकी कोई जवाबदेही नहीं है। उनका मुख्य उद्देश्य मुक्ति संग्राम और मुक्ति समर्थक ताकतों की भावना और उनकी आवाज को दबाना है। इसी साल अगस्त में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के चलते हसीना को देश छोड़कर भारत आना पड़ा था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments