
सरोजनीनगर में “आपका विधायक – आपके द्वार” अभियान के 110वें शिविर का सफल आयोजन, जन समस्याओं का त्वरित समाधान और ग्रामीण विकास को मिली नई गति

लखनऊ, सरोजनीनगर: भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के नेतृत्व में “आपका विधायक – आपके द्वार” अभियान के तहत 110वें जनसुनवाई शिविर का आयोजन ग्राम एकता नगर, कल्ली पश्चिम में किया गया।

इस शिविर में जन समस्याओं के त्वरित समाधान, मेधावी छात्रों का सम्मान, महिला सशक्तिकरण की पहल, खेल प्रोत्साहन और वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान जैसी महत्वपूर्ण गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
जन समस्याओं का त्वरित समाधान
जनता की मूलभूत समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए, शिविर में सड़क, नाली, विद्युत, वृद्धावस्था पेंशन, राजस्व आदि से जुड़ी 31 समस्याएँ दर्ज की गईं, जिनमें से अधिकांश का समाधान मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष समस्याओं को संबंधित विभागों को भेजकर शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया गया।
गाँव के होनहार छात्रों को मिला प्रोत्साहन

‘गाँव की शान’ पहल के तहत, सरोजनीनगर के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले मयंक तिवारी (79.5%) और निकिता (74.5%), तथा हाईस्कूल परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले प्रिया कुमारी (88%) और अभिषेक मिश्रा (86%) को साइकिल, घड़ी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
महिला सशक्तिकरण और खेल प्रोत्साहन की अनूठी पहल
सरोजनीनगर की बेटियों को खेलों में आगे बढ़ाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए 67वें ‘गर्ल्स यूथ क्लब’ की स्थापना की गई। इस क्लब के तहत वॉलीबॉल, फुटबॉल, कैरम सहित विभिन्न खेलों की स्पोर्ट्स किट वितरित की गईं, ताकि बेटियाँ खेल जगत में भी अपनी पहचान बना सकें।
वरिष्ठ नागरिकों और समाजसेवियों को मिला सम्मान
गाँव के वरिष्ठ नागरिकों और समाजसेवियों के योगदान को मान्यता देते हुए राजेन्द्र मिश्रा, शिव प्रसाद तिवारी, जितेन्द्र तिवारी, मनीष तिवारी, राम मनोरथ, दरोगा राय, फूलमती, लालपती, राम मनोरथ वर्मा, पंकज कुमार, गुड्डू तिवारी, अभय कुमार सिंह, ऋषिकेश राय, लाल चंद राम एवं प्रभात राम को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
“तारा शक्ति निःशुल्क रसोई” – सेवा का नया आयाम
19 महीनों से लगातार संचालित ‘तारा शक्ति निःशुल्क रसोई’ के तहत इस शिविर में भी ग्रामवासियों को स्वच्छ, पौष्टिक एवं ताजा भोजन उपलब्ध कराया गया। यह सेवा गरीबों और जरूरतमंदों के लिए एक वरदान साबित हो रही है।
“आपका विधायक-आपके द्वार” अभियान बना जनता की आवाज़
डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर अभी-तक 110 जनसुनवाई शिविरों का आयोजन कर जनता से सीधा संवाद स्थापित किया गया है। यह अभियान न सिर्फ सरोजनीनगर के विकास को नई गति दे रहा है, बल्कि जन समस्याओं के त्वरित समाधान का भी एक मजबूत मंच बन चुका है।
“सेवा ही संकल्प” के मंत्र के साथ, डॉ. राजेश्वर सिंह सरोजनीनगर के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।