HomeDaily Newsट्रेन हाईजैक न्यूज़ : पाकिस्तानी सेना ने ऑपरेशन पूरा होने का करा...

ट्रेन हाईजैक न्यूज़ : पाकिस्तानी सेना ने ऑपरेशन पूरा होने का करा दावा, BLA बोला- अब भी 154 बंधक हमारे कब्जे में।

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मंगलवार को हुए ट्रेन हाईजैक का मामला उलझता जा रहा है क्योंकि बलोच लिबरेशन आर्मी, बीएलए और पाकिस्तानी सेना दोनों अलग-अलग दावे कर रहे हैं। एक तरफ पाकिस्तानी सेना का दावा है कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है और सेना ने सभी आतंकियों को मार गिराया गया है और बंधकों को छुड़ा लिया गया है। वहीं बीएलए ने दावा किया है कि इस घटना में 100 से ज्यादा पाकिस्तानी सेना के जवान मारे गए और 150 बंधक अभी भी उनके कब्जे में हैं।

जाफर एक्सप्रेस ट्रेन आतंकी हमले पर डीजी आईएसपीआर कहा, “बोलन के दादर इलाके में 11 मार्च को दोपहर 1 बजे आतंकियों ने ट्रेन की पटरी उड़ा दी और यात्रियों को बंधक बना लिया। इस ट्रेन में 440 यात्री सवार थे। सुरक्षाबलों की ओर से ऑपरेशन चलाने से पहले ही आतंकियों ने 21 निर्दोष यात्रियों की हत्या कर दी थी। आतंकियों ने यात्रियों को 3-4 समूहों में बंधक बनाकर रखा था और सबके पास सुसाइड बॉम्बर्स बैठा रखे थे। ये भी कहा जा रहा है कि आतंकी अफगानिस्तान में अपने हैंडलर्स से बातचीत कर रहे थे और उनसे निर्देश ले रहे थे।”

पाकिस्तानी सेना का दावा-सभी आतंकवादी मारे गए

डीजी आईएसपीआर ने कहा, “सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए 33 आतंकवादियों को मार गिराया और सभी यात्रियों को बचा लिया गया है। इस कार्रवाई के दौरान कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ है। सुरक्षा बलों ने पेशेवर तरीके से इस कर्रवाई को अंजाम दिया, ताकि किसी यात्री को कोई नुकसान न पहुंचे। इस जघन्य और कायरतापूर्ण हमले में शामिल सभी आतंकवादी मौके पर ही मारे गए।”

बीएलए का दावा-150 बंधक अभी भी हमारे पास

बीएलए ने बयान जारी कर कहा कि उन्होंने सिर्फ सेना और आईएसआई के अधिकारी को बंधन बनाया हुआ है और बाकी लोगों को छोड़ दिया है। इसके बाद 12 मार्च को बीएलए ने कहा कि उन्होंने अभी 100 पाकिस्तानी कर्मचारियों को मार गिराया है। उन्होंने बुधवार को सिर्फ एक घंटे में 50 बंधकों को मार गिराया। फिर बताया कि 11 मार्च की रात पाकिस्तान के ड्रोन हमले के जवाब में बीएलए ने 10 बंधकों को मार डाला था। वे दावा कर रहे हैं कि अभी भी उनके पास 150 बंधक हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments