HomeDaily Newsगाज़ा युद्ध विराम: इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम हुआ लागू,...

गाज़ा युद्ध विराम: इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम हुआ लागू, पीएम नेतन्याहू ने की घोषणा

दीरअल-बलाह: इजरायल-हमास के बीच गाजा युद्ध विराम समझौते के तहत आज संघर्ष विराम काफी उतार-चढ़ाव के बाद लागू हो गया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने खुद इसका ऐलान किया है। हालांकि यह विराम आज रविवार को सुबह 8.30 बजे से दोनों पक्षों से बंधकों और बंदियों की रिहाई होनी थी, लेकिन फिर मामला फंस गया था। इससे पहले बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा था कि जब तक हमास द्वारा रिहा किए जाने वाले बंधकों की सूची नहीं मिल जाती, तब तक गाजा में संघर्ष विराम प्रभावी नहीं होगा। इसके बाद अब हमास ने सूची सौंप दी है।  स्थानीय समयानुसार सुबह करीब साढ़े आठ बजे संघर्ष विराम प्रभावी होने से ठीक एक घंटे पहले उन्होंने एक बयान में चेतावनी दोहराई।

बता दें कि हमास ने नाम सौंपने में देरी को लेकर ‘‘तकनीकी कारण’’ बताया है। उसने एक बयान में कहा कि वह पिछले सप्ताह घोषित किए गए संघर्ष विराम समझौते के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को कहा कि उनका देश हमास के साथ युद्ध विराम को अस्थायी मान रहा है और यदि आवश्यक हुआ तो लड़ाई जारी रखने का अधिकार रखता है। इजरायल को बंधकों की सूची नहीं मिलने से युद्ध-विराम लागू होने में 3 से 4 घंटे तक की देरी हुई। पहली किश्त में करीब 42 इजरायली बंधक रिहा होंगे।

संघर्ष विराम में देरी पर इजरायल ने कर दिया हवाई हमला, फिर हमास ने दी सूची

संघर्ष विराम में देरी होने पर इजरायल ने गाजा पर रविवार को फिर हवाई हमला कर दिया था। इसमें कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए। इसके बाद हमास ने इजरायली बंधकों की सूची उसको सौंप दी। फलस्वरूप इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध विराम की घोषणा कर दी।

नेतन्याहू का राष्ट्र के नाम संबोधन

युद्ध विराम शुरू होने से ठीक 12 घंटे पहले राष्ट्र को संबोधित करते हुए नेतन्याहू ने दावा किया कि उन्हें अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन प्राप्त है, जिनसे उन्होंने बुधवार को बात की थी। नेतन्याहू ने लेबनान और सीरिया में इजरायल की सैन्य सफलताओं को भी हमास द्वारा युद्ध विराम के लिए सहमत होने का कारण बताया। नेतन्याहू ने कहा, ‘‘हमने मध्य पूर्व का चेहरा बदल दिया है। मगर जब तक हमास बंधकों की सूची नहीं देता है, तब तक यह युद्ध विराम प्रभावी नहीं होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments