HomeSportsक्या बल्लेबाजों का रहेगा दबदबा या गेंदबाजों का होगा जलवा? जानिए नरेंद्र...

क्या बल्लेबाजों का रहेगा दबदबा या गेंदबाजों का होगा जलवा? जानिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच IPL 2025 का 64वां मैच खेला जाएगा। ये मुकाबला मुंबई इंडियंस के होमग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। लखनऊ के लिए इस मैच का कुछ खास महत्त्व नहीं रहेगा, क्योंकि उनकी टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। वहीं गुजरात की टीम प्लेऑफ में अपनी जगह बना चुकी है और वो इस वक्त 18 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर हैं और इस मैच को जीतकर नंबर 1 पर बने रहना चाहेंगे। इस बीच हम आपको बताएंगे कि GT vs LSG मुकाबले के दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहेगा।

GT vs LSG: नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रहती है। हालांकि यहां कि पिच पर गेंदबाजों को भी हल्की मदद मिलती है। पारी की शुरुआत में गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है और जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है वैसे ही स्पिनर्स का रोल काफी अहम हो जाता है। हालांकि, अहमदाबाद में कई तरह की पिचें उपलब्ध हैं, जिनमें काली मिट्टी, लाल मिट्टी और दोनों के मिश्रण वाली शामिल है। इस मैदान पर दूसरी पारी में ओस गिरने की संभावना रहती है और अगर ऐसा होता है तो फिर टॉस की भूमिका काफी अहम हो जाती है। इस वेन्यू पर अब तक दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को अधिक सफलता मिली है, ऐसे में जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वो पहले गेंदबाजी करना चाहेगा।

GT vs LSG: नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आईपीएल आंकड़े

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल के अब तक 40 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस मैदान पर पहले बल्‍लेबाजी करने वाली टीमों ने 19 मैचों में जीत दर्ज की है वहीं चेज करने वाली टीमों ने 21 मुकाबले में बाजी मारी है। इतना ही नहीं टॉस जीतने वाली टीमें 18 और हारने वाली टीमें 22 मैच अपने नाम कर चुकी हैं। इस मैदान पर हाइएस्‍ट स्‍कोर 243/5 है, ये स्कोर पंजाब किंग्‍स की टीम ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ बनाया था और लोएस्‍ट स्‍कोर बनाने का रिकॉर्ड गुजरात के नाम है। 2024 में दिल्ली के खिलाफ एक मैच में गुजरात 89 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments