HomeDaily Newsकौशल विकास: ग्रामीण युवाओं को करियर मार्गदर्शन, प्रशिक्षण और स्वावलंबन की ओर...

कौशल विकास: ग्रामीण युवाओं को करियर मार्गदर्शन, प्रशिक्षण और स्वावलंबन की ओर प्रेरित कर रहा जन शिक्षण संस्थान

कौशल विकास: ग्रामीण युवाओं को करियर मार्गदर्शन, प्रशिक्षण और स्वावलंबन की ओर प्रेरित कर रहा जन शिक्षण संस्थान

लखनऊ, 10 अप्रैल 2025: कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन कार्यरत जन शिक्षण संस्थान, गोमती नगर लखनऊ द्वारा प्लान इंटरनेशनल के प्लान इंडिया चेप्टर के सहयोग से विकास खंड माल स्थित आदर्श सत्येंद्र महाविद्यालय में करियर परामर्श मेला आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं, विशेषकर महिलाओं और किशोरियों को विभिन्न करियर विकल्पों की जानकारी देना एवं उन्हें संस्थान के रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जोड़ना रहा।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक विजय सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने युवाओं के भविष्य को नई दिशा देने की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को भी देश की मुख्यधारा से जुड़ने और आर्थिक रूप से सशक्त बनने का अवसर मिलेगा।

कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी आर. के. पाण्डेय, प्रभारी चिकित्साधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, यूनिसेफ के प्रतिनिधि सादिक हुसैन, मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के हरिनेंद्र, जन शिक्षण संस्थान के निदेशक अनिल कुमार श्रीवास्तव और कार्यक्रम अधिकारी पन्नालाल सहित अन्य विशेषज्ञों ने युवाओं को विभिन्न करियर विकल्पों व प्रशिक्षणों के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया। करियर मेले में बैंक ऑफ बड़ौदा आरसेटी, डीडीयू-जीकेवाय, प्रथम फाउंडेशन, वात्सल्य संस्था, ऊषा सिलाई केंद्र और एसआर मंगलम जैसी संस्थाओं द्वारा परामर्श स्टॉल लगाए गए। माइलस्टोन कंप्यूटर लर्निंग सेंटर के सहयोग से संचालित असिस्टेंट कंप्यूटर ऑपरेटर प्रशिक्षण के 40 लाभार्थियों को कार्यक्रम में प्रमाणपत्र वितरित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समुचित संचालन प्लान इंडिया की कार्यक्रम समन्वयक शिवा सिंह व उनकी टीम द्वारा किया गया। करियर मेले में लगभग 150 प्रतिभागियों ने सक्रिय भागीदारी की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments