HomeDaily Newsऔरैया में एसपी अभिजित आर. शंकर की पुलिस टीम की बहुचर्चित दिलीप...

औरैया में एसपी अभिजित आर. शंकर की पुलिस टीम की बहुचर्चित दिलीप हत्याकांड के इनामी आरोपियों से मुठभेड़, दोनों आरोपी गिरफ्तार

  • औरैया दिलीप हत्याकांड में फरार 25-25 हजार के इनामी आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार।
  • पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी हुए घायल, अस्पताल में भर्ती।
  • हत्यारिन पत्नी और प्रेमी पहले ही गिरफ्तार, शेष आरोपियों की तलाश जारी।
  • एसओजी, सर्विलांस और थाना सहार पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता।
  • एसपी अभिजित आर. शंकर के निर्देशन में अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी।

औरैया: बहुचर्चित दिलीप हत्याकांड में फरार चल रहे 25-25 हजार रुपये के इनामी आरोपियों पिंटू यादव और शिवम को औरैया पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। यह मुठभेड़ थाना सहार क्षेत्र के शहबाजपुर बम्बा के पास वाहन चेकिंग के दौरान हुई, जहां एसओजी, सर्विलांस टीम और थाना सहार पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की।

हत्या की साजिश: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी साजिश

मामला दिलीप हत्याकांड से जुड़ा है, जिसमें हत्या की साजिश खुद उसकी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी। पुलिस ने पहले ही हत्यारिन पत्नी, उसके प्रेमी और शूटर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही थी।

मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपी घायल

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को देख दोनों आरोपी भागने लगे, लेकिन उनकी बाइक फिसल गई। खुद को घिरता देख आरोपियों ने पुलिस पर कई राउंड फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से दोनों आरोपी घायल हो गए।

चिकित्सा सुविधा के लिए रेफर

घायल आरोपियों को पहले प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी अस्पताल सहार भेजा गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें चिचौली अस्पताल रेफर किया गया।

एसपी औरैया अभिजित आर. शंकर का बयान

एसपी औरैया अभिजित आर. शंकर ने बताया, “जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह बड़ी सफलता है। हमारी टीम ने साहसिक कार्रवाई करते हुए दोनों फरार आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। जिले में अपराधियों के खिलाफ हमारा अभियान जारी रहेगा।”

इनामी आरोपी थे पिंटू यादव और शिवम

थाना सहार क्षेत्र के 25-25 हजार रुपये के इनामी वांछित अपराधी पिंटू यादव और शिवम पर दिलीप हत्याकांड में शामिल होने का आरोप था। औरैया पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का संकेत देती है।

पूरा मामला थाना सहार क्षेत्र का है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments