HomeDaily Newsएक्टर को उठानी पड़ी फिल्म की वजह से परेशानी, चेहरा और आंखें...

एक्टर को उठानी पड़ी फिल्म की वजह से परेशानी, चेहरा और आंखें हो गईं खराब, अब कहा- ‘वो रोल…’

‘अनुपमा’ आज के दिनों में टीवी इंडस्ट्री के सबसे हिट शोज में से एक है। इस सीरियल में रुपाली गांगुली लीड रोल में हैं। हालांकि, उनके अलावा भी इस सीरियल के कई किरदार काफी मशहूर हुए। इनमें सुधांशु पांडे द्वारा निभाया ‘वनराज शाह’ का किरदार भी शामिल है। सुधांशु पांडे वैसे ही जाने-माने एक्टर हैं, लेकिन अनुपमा ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया। हालांकि, अब वह इस शो को छोड़ चुके हैं और अब अपने अगले प्रोजेक्ट की तैयारी में हैं। सुधांशु टीवी के अलावा फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। इस बीच उन्होंने अपने करियर की उस फिल्म के बारे में बात की, जिसके चलते उनका पूरा चेहरा खराब हो गया था और आंखों पर भी इसका बुरा असर हुआ था।

फिल्म में काम करके सुधांशु पांडे को हुआ पछतावा

सुधांशु पांडे ने हाल ही में बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में साउथ फिल्म Meaghamann में काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया और बताया कि इस फिल्म के चलते उन्हें काफी नुकसान सहना पड़ा था। एक्टर ने कहा- ‘मैंने एक फिल्म की थी, Meaghamann, जिसमें मैंने पहली बार प्रोस्थेटिक का इस्तेमाल किया था। इसके कारण मेरा चेहरा और आंखें खराब हो गई थीं।’

प्रोस्थेटिक ने बिगाड़ा चेहरे और आंखों का हाल

सुधांशु आगे बताते हैं- ‘उस फिल्म के डायरेक्टर मगिज थिरुमेनी थे, जो मेरे काफी करीबी दोस्त हैं। लेकिन, प्रोस्थेटिक का प्रोसेस काफी उबाऊ और टाइम टेकिंग था, जिसके कारण वो रोल मेरे लिए बहुत बड़ी चुनौती बन चुका था। प्रोस्थेटिक मेकअप खत्म होने में 4 घंटे लगते थे, जिसके बाद मैं सिर्फ 2-3 घंटे ही शूट कर सकता था। इसके बाद इसे निकालने का प्रोसेस शुरू हो जाता था और इसमें भी 2 घंटे लगते थे। ऐसे में ये रोल मेरे लिए मेरे करियर का सबसे मुश्किल रोल बन चुका था।’

इन टीवी शोज और फिल्मों में किया है काम

सुधांशु पांडे के फिल्मी और टीवी करियर की बात करें तो उन्होंने ‘सिंह इज किंग’ ‘2.0’, ‘इंद्रजीत’और ‘राधे’ जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने ‘संजीवनी’, ‘चक्रवर्ती अशोका सम्राट’ और ‘अनुपमा’ जैसे टीवी सीरियल्स के जरिए भी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। खासतौर पर अनुपमा में निभाए अपने रोल वनराज शाह के लिए उन्होंने काफी तारीफें बटोरी हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments