HomeDaily News"उसके बिना रातभर नींद नहीं आती थी..." जब शेफाली जरीवाला से 6...

“उसके बिना रातभर नींद नहीं आती थी…” जब शेफाली जरीवाला से 6 महीने दूर रहे पराग त्यागी

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की मौत ने सबको चौंका दिया है। अभिनेत्री ने 42 साल की उम्र में 28 जून को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अभिनेत्री के फैन, दोस्त और परिवार अब तक उनकी मौत के सदमे से बाहर नहीं आ पाए हैं। इस बीच शेफाली के पति और अभिनेता पराग त्यागी का एक पुराना इंटरव्यू सुर्खियों में है, जिसमें उन्होंने शेफाली के बिना अपने हाल पर बात की थी। दरअसल, शेफाली चर्चित रियेलिटी शो बिग बॉस 13 का हिस्सा बनी थीं। ये सीजन बिग बॉस के इतिहास का सबसे हिट और लंबा सीजन रहा, जिसके लिए अभिनेत्री 6 महीने से ज्यादा समय बिग बॉस हाउस में रहीं। इसी पर बात करते हुए पराग त्यागी ने बताया था कि उनके लिए शेफाली के बिना समय काटना कितना मुश्किल था।

जब शेफाली जरीवाला से महीनों दूर रहे पराग त्यागी

शेफाली जरीवाला के बिग बॉस 13 हाउस में रहने पर बात करते हुए पराग त्यागी ने बताया था कि उनके लिए पत्नी से दूर रहना बिलकुल भी आसान नहीं है। ये समय उनके लिए बहुत ही चैलेंजिंग और मुश्किल था। उन्होंने ‘ईटाइम्स टीवी’ से वैलेंटाइन डे के मौके पर शेफाली के बारे में बात की थी और बताया था कि जब शेफाली बिग बॉस हाउस में थीं तो उन्होंने उन्हें कितना मिस किया और कैसे वह रात-रात भर जागते रहते थे। पूरा घर उन्हें उनके बिना खाली लगता था।

दूर रहने पर पता चला कितना प्यार करता हूं

पराग त्यागी ने अपने इंटरव्यू में कहा था- ‘कभी-कभी हम अपनी जिंदगी में बहुत संतुष्ट हो जाते हैं। मुझे हमेशा से पता था कि मैं शेफाली से प्यार करता हूं, लेकिन कितना ये नहीं जानता था। जब वो बिग बॉस हाउस में गई और मुझसे दूर रही तब मुझे एहसास हुआ कि मैं उससे कितना प्यार करता हूं। वो मुझसे दूर थी, तब मैंने उसे बहुत मिस किया। मैं हर पल उसे याद करता था। उसके बिना घर पूरी तरह से खाली लगने लगा था। मुझे उसकी सबसे ज्यादा याद तब आती थी, जब मुझे कुछ शेयर करना होता था। लेकिन, वो मेरे पास नहीं होती थी। मैं पूरी रात जागता था और सोचता था कि आखिर उसे ये कैसे बताऊं। मैं अपने पेरेंट्स से चीजें शेयर करता हूं, लेकिन उससे मैंने हमेशा सारी चीजें शेयर की हैं और वही वहां नहीं थी।’

शेफाली जरीवाला के पति के रूप में पहचाने जाना चाहते हैं पराग

पराग, शेफाली जरीवाला से कितना प्यार करते थे इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें इस बात से कोई गुरेज नहीं है कि उन्हें शेफाली जरीवाला के पति के रूप में जाना जाए। उन्होंने खुद कहा था कि वह चाहते हैं कि लोग उन्हें शेफाली जरीवाला के पति के रूप में जाना जाए। अभिनेता अपनी पत्नी को परी कहकर बुलाते थे। जब शेफाली का निधन हुआ तो उन्होंने हाथ जोड़कर कहा था कि वह उनकी परी के लिए दुआ करें। उन्होंने अभिनेत्री के अंतिम संस्कार के बाद मुंबई के जुहू बीच पर उनकी अस्थियां विसर्जित की थीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments