HomeMahakumbh- 2025उत्तरप्रदेश परिवहन मंत्री के निर्देश पर महाकुंभ के लिए लखनऊ में अस्थायी...

उत्तरप्रदेश परिवहन मंत्री के निर्देश पर महाकुंभ के लिए लखनऊ में अस्थायी बस अड्डे और रैन बसेरे की तैयारियां, जिलाधिकारी ने दिए अहम निर्देश

उत्तरप्रदेश परिवहन मंत्री के निर्देश पर महाकुंभ के लिए लखनऊ में अस्थायी बस अड्डे और रैन बसेरे की तैयारियां, जिलाधिकारी ने दिए अहम निर्देश
  • जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने स्मृति उपवन, आशियाना को अस्थायी प्राइवेट बस अड्डे के रूप में तैयार करने के निर्देश दिए।
  • आगामी महाकुंभ के लिए स्मृति उपवन पर 100 बेड वाले रैन बसेरे की व्यवस्था की जाएगी।
  • यात्रियों की सुविधा के लिए स्मृति उपवन पर सचल शौचालय और एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाएगी।
  • प्रयागराज और अयोध्या रूट पर स्थित पेट्रोल पम्पों के शौचालयों को अपग्रेड करने के निर्देश दिए गए।
  • बैठक में मुख्य विकास अधिकारी और अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे, जो इन व्यवस्थाओं के क्रियान्वयन पर काम करेंगे।

लखनऊ, 30 दिसंबर 2024: आगामी महाकुंभ के दृष्टिगत परिवहन मंत्री ने प्राइवेट बसों के सुरक्षित और सुगम संचालन के लिए प्रत्येक जनपद में अस्थायी बस अड्डे बनाने के निर्देश दिए थे। इसी के अंतर्गत आज, 30 दिसंबर 2024 को जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में आगामी महाकुंभ के लिए यात्रा की सुरक्षा और सुगमता पर विशेष ध्यान दिया गया।

स्मृति उपवन को अस्थायी बस अड्डा बनाने के निर्देश
बैठक में जिलाधिकारी श्री गंगवार ने स्मृति उपवन, आशियाना को प्राइवेट बसों के अस्थायी अड्डे के रूप में तैयार करने के निर्देश दिए। इस स्थान पर यात्रियों के लिए कम से कम 100 बेड वाले रैन बसेरे की भी व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा, यात्रियों की सुविधा के लिए सचल शौचालय और एक एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाएगी।

अस्थायी रैन बसेरे की व्यवस्था
नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि स्मृति उपवन के आस-पास लखनऊ के प्रसिद्ध खानपान के स्टॉल भी लगाए जाएं, ताकि यात्रियों को भोजन की सुविधाएं मिल सकें। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर भी अतिरिक्त अस्थायी रैन बसेरे की व्यवस्था की जाएगी।

पेट्रोल पम्पों पर शौचालयों का अपग्रेडेशन
जिलाधिकारी ने प्रयागराज और अयोध्या रूट पर स्थित सभी पेट्रोल पम्पों के स्वामियों को निर्देशित किया कि उनके शौचालयों को तत्काल अपग्रेड किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि वहां सभी मूलभूत सुविधाएं जैसे साफ शौचालय, वाशबेसिन और पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध हो।

सफाई व्यवस्था और निगरानी
पेट्रोल पम्प संचालकों को यह भी निर्देशित किया गया कि प्रत्येक शौचालय में एक सफाई कर्मी की ड्यूटी लगाई जाए, और संबंधित कर्मचारियों की जानकारी, साथ ही शौचालयों की फोटो और वीडियो रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए।

बैठक में शामिल अधिकारी
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन शुभी सिंह, उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज, आरटीओ, एआरटीओ, नगर निगम और लोक निर्माण विभाग सहित कई अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments