HomeDaily Newsइमरान खान ने सेना प्रमुख असीम मुनीर पर तंज कसते हुए कहा...

इमरान खान ने सेना प्रमुख असीम मुनीर पर तंज कसते हुए कहा – वो खुद को राजा की उपाधि देना चाहते थे

लंबे समय से जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर का मजाक उड़ाते हुए उनपर निशाना साधा है। इमरान खान ने गुरुवार को कहा है कि असीम मुनीर को खुद को फील्ड मार्शल नहीं बल्कि ‘राजा’ की उपाधि देनी थी। बता दें कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को बीते मंगलवार को फील्ड मार्शल के पद पर प्रोमोशन दिया गया है। उन्हें ये प्रोमोशन हाल ही में भारत के साथ हुए सैन्य संघर्ष में भूमिका निभाए के लिए मिला है। हालांकि, पाकिस्तान की सरकार हमेशा से ही सेना के दवाब में रही है। इसी कारण असीम मुनीर पर निशाना साधा जा रहा है कि और दावा किया जा रहा है कि मुनीर ने खुद को ही प्रोमोशन दे दिया है।

राजा की उपाधि ज्यादा बेहतर होती- इमरान खान

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोशल मीडिया पर भेजे गए संदेश में कहा- “जनरल असीम मुनीर को फील्ड मार्शल बनाया गया है। हालांकि, असीम मुनीर को राजा की उपाधि देना ज्यादा बेहतर होता। ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान में अभी जंगल कानून लागू है। और जंगल में सिर्फ एक राजा होता है।” बता दें कि असीम मुनीर पाकिस्तान के दूसरे सेना प्रमुख हैं जिन्हें फील्ड मार्शल की उपाधि दी गई है। इससे पहले ये उपाधि अयूब खान को मिली थी।  इमरान खान ने कहा है कि पाकिस्तान को ऐसी जगह बना दिया गया है जहां कानून केवल कमजोरों पर लागू होता है, शक्तिशाली लोगों पर नहीं।

कोई भी सौदा नहीं किया- इमरान खान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं। इमरान खान ने कहा है कि उनके साथ कोई भी सौदा नहीं किया गया है। ये सभी बात झूठ है। हालांकि, इमरान खान ने खुले तौर पर सेना को आमंत्रित किया है और कहा है कि अगर सेना सच में पाकिस्तान के हितों और भविष्य की परवाह करती है तो वह उनके साथ बातचीत कर सकती है।

भारत के एक और हमले की टेंशन

इमरान खान ने पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ को भारत की ओर से एक और हमले के बारे में भी आगाह किया है। इमरान ने कहा है कि शहबाज को ऐसी किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए। इमरान खान ने कहा है कि पाकिस्तान इस वक्त बाहरी खतरों, आतंकवाद में बढ़ोतरी और आर्थिक संकट का सामना कर रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments