HomeDaily News"आपका विधायक-आपके द्वार": सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की जनसेवा पहल बनी...

“आपका विधायक-आपके द्वार”: सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की जनसेवा पहल बनी जनविश्वास का आधार, हसनपुर खेवली में आयोजित हुआ 122 वां जनसुनवाई शिविर

डॉ. राजेश्वर सिंह की जनसेवा पहल बनी जनविश्वास का आधार: हसनपुर खेवली में आयोजित हुआ 122 वां 'आपका विधायक-आपके द्वार' जनसुनवाई शिविर
  • गाँव की शान पहल : 600 से अधिक मेधावियों को डॉ. राजेश्वर सिंह ने साइकिल देकर किया सम्मानित
  • “समाधान की संस्कृति और सेवा का संकल्प: हर रविवार जनता के नाम, अबतक 5200 से अधिक समस्याओं के समाधान का प्रयास”
  • 122वां ‘आपका विधायक – आपके द्वार’ शिविर: जन संवाद, जन सेवा और जन सम्मान का सजीव उदाहरण

लखनऊ: जनता की समस्याओं को सरकार तक नहीं, सरकार को जनता तक ले जाने की अनूठी सोच को साकार कर रहे हैं सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह। इसी क्रम में रविवार को ग्राम पंचायत हसनपुर खेवली 122वां ‘आपका विधायक – आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर केवल समस्याएं सुनने का मंच नहीं, बल्कि समाधान की संस्कृति का जीवंत उदाहरण है।

समस्याओं से समाधान तक – भरोसे की सीढ़ी

जनसुनवाई शिविर के दौरान ग्रामीणों ने पेंशन, सड़क, नाली, सिलाई मशीन जैसी जन समस्याओं और आवश्यकताओं को साझा किया। हर प्रश्न को गम्भीरता से सुनते हुए डॉ. सिंह की टीम ने समाधान का भरोसा दिलाया और संबंधित विभागों को त्वरित समाधान के आवश्यक निर्देश भी दिए। अब तक इस अभियान के अंतर्गत 5,200 से अधिक समस्याओं के समाधान का सार्थक प्रयास किया जा चुका है। यह आंकड़ा केवल प्रशासनिक कार्य नहीं, बल्कि सेवा को संकल्प के रूप में निभाने की मिसाल है।

प्रतिभा को सम्मान – भविष्य को प्रोत्साहन

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। हाईस्कूल परीक्षा में 88% अंक पाने वाली आरुषि यादव और 80.5% अंक पाने वाली भूमिका चौधरी तथा इंटरमीडिएट परीक्षा में 84% अंक पाने वाले आदित्य यादव और 73% अंक पाने वाली माही मौर्या को साइकिल, घड़ी और प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान केवल पुरस्कार नहीं, युवाओं के भीतर आत्मविश्वास की लौ प्रज्वलित करने का प्रयास है। अब तक 600 से अधिक मेधावी छात्रों को साइकिलें प्रदान की जा चुकी हैं, ताकि वे अपने भविष्य की यात्रा में कोई दूरी महसूस न करें। साथ ही शिविर में आए सभी ग्रामीणों को अनवरत संचालित ‘तारा शक्ति निःशुल्क रसोई’ के माध्यम से ताजा – पौष्टिक भोजन भी उपलब्ध कराया गया।

जनसेवा पहल – जनविश्वास का आधार
हर रविवार आयोजित होने वाले इन जनसुनवाई शिविरों में विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की विशेष प्रतिनिधि टीम ग्रामवासियों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनती है, उन्हें रिकॉर्ड करती है और संबंधित विभागों तक पहुँचाकर त्वरित समाधान सुनिश्चित करती है। डॉ. सिंह का मानना है “यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं जनसेवा का भाव है। जब कोई समस्या सुलझती है, तो मैं स्वयं को अनुग्रहीत अनुभव करता हूँ।” 122 सप्ताहों से जारी यह सतत पहल आज केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक आंदोलन बन चुका है, एक ऐसा आंदोलन जिसमें विकास, संवाद, समाधान और सम्मान साथ-साथ चलते हैं।

हसनपुर खेवली में आयोजित शिविर के दौरान मंडल अध्यक्ष मोहित तिवारी, सद्‌गुरु रावत, शैलेन्द्र सिंह, कमलेश शुक्ला, रामदेव रावत, अनिल कुमार रावत, वृज किशोर रावत, शिव कुमार सिंह, आजाद पाल, हनुपाल रावत, अमर पाल, ओम प्रकाश यादव, वासुदेव सिंह , दिनेश कुमार पाल, श्याम मुरारी, अखिलेश यादव, राम सूचित यादव सहित अनेक भाजपा नेता और ग्रामीण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments