HomeDaily News"आपका विधायक - आपके द्वार": ग्राम सकरा, शक्करखेड़ा में आयोजित होगा 125वां...

“आपका विधायक – आपके द्वार”: ग्राम सकरा, शक्करखेड़ा में आयोजित होगा 125वां जनसुनवाई शिविर, मेधावियों को मिलेगा सम्मान

लखनऊ/सरोजनीनगर, 21 जून 2025 : सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के विकास और जनसरोकारों को प्राथमिकता देने वाले विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की जनसुनवाई श्रृंखला “आपका विधायक – आपके द्वार” का 125वां शिविर कल दिनांक 22 जून 2025 को ग्राम पंचायत सकरा, मजरा शक्कर खेड़ा में आयोजित किया जाएगा।

इस जनसुनवाई शिविर में क्षेत्रीय नागरिक अपनी समस्याएं सीधे विधायक के समक्ष रख सकेंगे, जिनका मौके पर ही अधिकारियों की मौजूदगी में निस्तारण किया जाएगा। अब तक 124 से अधिक गांवों में आयोजित इस अभियान के माध्यम से हजारों लोगों की व्यक्तिगत व सार्वजनिक समस्याओं का समाधान किया जा चुका है।

मेधावी छात्र-छात्राओं को मिलेगा प्रोत्साहन

जनसुनवाई शिविर के साथ एक और महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। ग्राम क्षेत्र के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 4 मेधावी छात्र-छात्राओं को साइकिल देकर सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान शिक्षा को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की व्यक्तिगत पहल पर दिया जा रहा है।

सामाजिक सहभागिता और सेवा का अनूठा उदाहरण

“आपका विधायक – आपके द्वार” कार्यक्रम न सिर्फ जनसमस्याओं के त्वरित समाधान का माध्यम बन रहा है, बल्कि यह शासन और जनता के बीच संवाद का एक सशक्त मंच भी साबित हो रहा है। इस श्रृंखला के हर शिविर में स्वास्थ्य, शिक्षा, किसान, बिजली-पानी, सड़क-पेंशन जैसी बुनियादी समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाता है।

ग्राम पंचायत सकरा और शक्कर खेड़ा क्षेत्र के सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे समय पर शिविर में उपस्थित होकर अपनी समस्याएं रखें और इस सार्वजनिक संवाद में भाग लेकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाएं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments