HomeDaily Newsअब सीता के किरदार में नजर आईं मोनालिसा, रामायण का सीन किया...

अब सीता के किरदार में नजर आईं मोनालिसा, रामायण का सीन किया रीक्रिएट, दर्शकों को याद आईं दीपिका चिखलिया

महाकुंभ मेला 2025 की खोज मोनालिसा आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं। मोनालिसा के एक्टिंग डेब्यू का पहले ही ऐलान हो गया था, लेकिन अब तक उनका बॉलीवुड डेब्यू नहीं हुआ है। हालांकि, सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपने फैंस के साथ कोई न कोई नया वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिसमें वह अपनी एक्टिंग स्किल्स फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्म ‘चालबाज’ के एक डायलॉग पर लिपसिंक करते हुए वीडियो शेयर किया था और अब वह रामायण की सीता मैया बन गई हैं। मोनालिसा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक वायरल सीन पर लिप सिंक करती दिखाई दे रही हैं।

सीता मैया बनीं मोनालिसा

हाल ही में मोनालिसा ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह ‘रामायण’ के एक वायरल सीन पर लिप सिंक करती दिखीं। वीडियो में उन्होंने इतनी जबरदस्त एक्टिंग की कि जिसने भी ये वीडियो देखा वायरल गर्ल की तारीफ किए बिना नहीं रह पाया। इस वीडियो में वह दीपिका चिखलिया द्वारा निभाए माता सीता का डायलॉग बोलती हुई काफी इंप्रेसिव लगीं। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘एक्टिंग का प्रयास।’ इस वीडियो से एक बात तो जाहिर है कि मोनालिसा लगातार अपनी एक्टिंग स्किल्स पर काम कर रही हैं और ये उनके वीडियो में भी साफ देखा जा सकता है। मोनालिसा के वीडियो पर कमेंट करते हुए कई यूजर्स ने उनकी तारीफ कही। वहीं कुछ का कहना है कि इस वीडियो को देखकर उन्हें दीपिका चिखलिया याद आ गईं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments